दिल्ली: अब केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों को नए वित्त वर्ष से पहले ही बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों के लिए Dearness Relief में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। रअसल, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाया है। इसका लाभ केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा। सरकार ने अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कुल 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया है। इससे पहले ये केवल 31 फीसदी था।
अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों को वेतन में DA का बढ़ा हुआ हिस्सा जुड़कर मिलेगा। महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा।
वहीं, इसपर सरकार ने कहा, “यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।