Tuesday, July 1, 2025
Homeदेश/विदेशChina: चीनी वैक्सीन लगवाने वालों को ही जारी करेगा वीजा, भारतीयों की...

China: चीनी वैक्सीन लगवाने वालों को ही जारी करेगा वीजा, भारतीयों की मुश्किलें बढ़ीं

दिल्ली: चीन (China) ने विदेशी नागरिकों के लिए वीजा (Visa) जारी करना शुरू कर दिया है। लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए चीन का वीजा लेना बेहद ही मुश्किल होने वाला है। दरअसल, बीजिंग ने कहा है कि केवल उन्हीं विदेशी नागरिकों को चीन की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने चीन द्वारा बनाई गई कोविड-19 (Chinese Covid-19 vaccine) वैक्सीन लगवाई है। वहीं, भारत ने चीन द्वारा तैयार वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में भारतीयों को चीनी वीजा लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, जिन नागरिकों ने चीन की कोरोना वैक्सीन को लगवाया है, उन्हें ही चीन की यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। इस नियम के चलते भारतीयों के लिए वीजा प्राप्त करना आसान नहीं होगा क्योंकि नई दिल्ली ने देश में चीन निर्मित वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी नहीं दी है। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है।

यह भी पढ़े:https://Nainital High Court: SSP, SHO देहरादून और MDDA पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular