Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशCISF Raising Day 2022: अमित शाह बोले- कोविड काल में CISF ने...

CISF Raising Day 2022: अमित शाह बोले- कोविड काल में CISF ने किया शानदार काम, अब ‘ऑपरेशन गंगा’ में भी कर रहे है दमदार प्रदर्शन

दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का आज यानी रविवार को 53वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ कैंप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोविड काल में सीआईएसएफ (CISF) ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन गंगा में भी सीआईएसएफ (CISF) के जवान काम कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो चलाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सीआईएसएफ के दायित्व का विस्तार किया जाएगा। ”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान जब भारतीय विदेश से वापस आ रहे थे, तब सीआईएसएफ जवानों ने उन लोगों की देखरेख करने का जोखिम उठाया और यहां तक कि अपनी जान गंवा दी। वे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों की भी देखभाल कर रहे हैं। ”

इस दौरान CISF के महानिदेशक शील वर्धन सिंह ने कहा, “आज हम स्पेस एंड एटॉमिक एनर्जी सेंटर्स, पोर्टस, एयरपोर्टस और मेट्रो रेल में सिक्योरिटी में सबसे आगे रहकर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ” उन्होंने कहा, “दिल्ली मेट्रो में 30 लाख से ज्यादा यात्री और देश भर के हवाई अड्डों पर 10 लाख यात्री सीआईएसएफ की सिक्योरिटी से होकर गुजरते हैं। हमने हवाई यात्रियों को 12 करोड़ रुपये का सामान लौटाया है, जबकि हमारे जवानों ने इमरजेंसी की स्थिति में लोगों की मदद की है। सीआईएसएफ (CISF) का स्थापना दिवस 10 मार्च को होता है। हालांकि, इस बार इस तारीख को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को पहले ही आयोजित किया गया है। सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी। यह अर्द्धसैनिक बल गृह मंत्रालय के अधीन आता है।

यह भी पढ़े:आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular