Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशडिजिटल इंडिया हो रहा साकार, लगेंगे 25 हजार टावर, 26 हजार करोड़...

डिजिटल इंडिया हो रहा साकार, लगेंगे 25 हजार टावर, 26 हजार करोड़ रुपये मंजूर

दिल्ली: देश में 5G का जमाना गया है। ऐसे में डिजिटल इंडिया जल्द ही अपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाला है। हर घर मोबाइल और डिजिटल कनेक्टिविटी आज के समय में सामान्य बात है। लेकिन आज भी कई इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जल्द ही ये समस्याएं भी दूर होने वाली हैं।

देशभर में 25 हजार मोबाइल टावर
दरअसल, केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पूरे देश में मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योजना बनाई है। योजना के तहत देशभर में 25 हजार मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 26 हजार करोड़ की राशि को मंजूरी दी है।

500 दिनों में 25 हजार मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने अगले 500 दिनों में 25 हजार मोबाइल टावर लगाने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए वित्तीय समर्थन ‘सार्वभौम सेवा दायित्व कोष’ से किया जाएगा और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क इसका क्रियान्वयन करेगा।

देश के प्रत्येक कोने तक पहुंच का लक्ष्य
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में संपन्न ‘राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया सम्मेलन’ में इस परियोजना का ऐलान किया था। दूरसंचार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि डिजिटल इंडिया के लिए संपर्क सुविधा बेहद अहम है। देश के प्रत्येक कोने तक होनी इसकी पहुंच होनी चाहिए।

भारत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत शिक्षा, अस्‍पताल समेत सभी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और सरकारी दफ्तरों को डिजिटली रूप से जोड़ा जा रहा है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के पहले चरण में 2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने की पहल की है। ब्रॉडबैंड, ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र का विस्तार करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड की द्वितीय शासकीय सभा की बैठक आयोजित की गयी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular