Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश/विदेशराहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, करीब 3 घंटे तक चली...

राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, करीब 3 घंटे तक चली पूछताछ

दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी (ED) के कार्यालय से निकलकर तुगलक लेन स्थित अपने आवास पहुंच गए थे। वहीं अब वे एक बार फिर पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस पहुंचे हैं। एक अधिकारी ने बताया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दोपहर के भोजन के लिए ईडी (ED) कार्यालय से निकले हैं, वे पूछताछ के लिए फिर आएंगे। इससे पहले करीब तीन घंटे तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की गई। इसमें बैंक एकाउंट समेत कई चीजों पर सवाल किए गए।

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की पेशी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध मार्च (Congress Protest) निकाला और प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) समेत कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) में कोई घोटाला नहीं हुआ। नेशनल हेराल्ड कंपनी ने यंग इंडिया कंपनी का बकाया चुकाया है और कर्मचारियों का वेतन दिया। हमने बीजेपी सरकार की तरह भारत की सरकारी संपत्तियों को बेचा नहीं है। बता दें कि, राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर सत्याग्रह का फैसला किया था।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने बदली युवाओं की सोच: मदन कौशिक

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular