Gas Cylinder: नए साल पर महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के रेट बढ़ें

नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत में यहां साल का जश्न मना रहे लोगों को साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा। आज से गैस सिलेंडर (gas cylinder)की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि हो गई है। इस वृद्धि के बाद से 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1,768 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये में बेचे जाएंगे। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि इंडियन ऑयल और अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों की समीक्षा करती हैं।पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था।

यह भी पढ़े: औरैया में New Year पार्टी के बहाने तीन दोस्तों ने रची साजिश, आंख फोड़ किया बुरी तरह लहूलुहान