Thursday, April 24, 2025
Homeदेश/विदेशतवांग झड़प के बाद एक्‍शन में सरकार, PM मोदी मंत्रियों के साथ...

तवांग झड़प के बाद एक्‍शन में सरकार, PM मोदी मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सरकार एक्शन में आ गई है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक अहम की है। बताया जा रहा है कि बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान (Anil Chauhan) ने हिस्सा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस पर एक अहम बैठक करने वाले हैं और कैबिनेट के मंत्रियों के साथ तवांग में हुई झड़प पर चर्चा करेंगे।

रक्षा मंत्री 12 बजे लोकसभा में देंगे बयान

तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) संसद में जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री चीन के साथ अरुणाचल विवाद पर संसद में बयान देंगे। राजनाथ सिंह लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे तवांग झड़क पर बयान देंगे।

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने जोर देकर कहा कि अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से भारत का अभिन्न अंग रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसे खूबसूरत तरीके से पेश किया है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत एकजुट हो गया है और शक्तिशाली हुआ है। भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र के हिसाब से आगे बढ़ रहा है और एक सॉफ्ट पावर के रूप में उभरा है।

किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, ‘हमारा कल्चर हेरिटेज है और उसको लोग अक्सर भूल जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में जितने काम हुए है, उसको आगे ले जाना चाहिए। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के तहत पूरे देश को जोड़ने का काम किया गया है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular