कीव: यूक्रेन में रूस के हमले के बीच लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। कुछ दिन पहले रूस की तरफ से कहा गया कि आम नागरिकों की निकासी के लिए कुछ कॉरिडोर पर सीजफायर किया जाएगा। जिसके बाद अलग-अलग वक्त पर लोगों को यूक्रेन के शहरों से निकाला जा रहा है। इसे लेकर यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें लोगों को 10 बजे के बाद कैसे भी करके यूक्रेन से निकलने की सलाह दी गई है। यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से जारी इस नई एडवाइजरी में बताया गया है कि, 8 मार्च को सुबह 10 बजे से लोगों को निकालने के लिए बनाए गए कॉरिडोर के जरिए निकासी का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसका सभी भारतीय फायदा उठाएं। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि, यूक्रेन में सुरक्षा के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीय इस कॉरिडोर के जरिए बॉर्डर इलाकों तक पहुंच जाएं।
ADVISORY TO INDIAN NATIONALS IN UKRAINE. @MEAIndia @DDNewslive @DDNational @PIB_India @PIBHindi @IndianDiplomacy pic.twitter.com/rFvAock4Wg
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 8, 2022
यूक्रेन में करीब 6 ऐसे कॉरिडोर बनाए गए हैं, जहां से आम नागरिकों को बाहर निकालने का प्रोसेस जारी है। रूस ने वादा किया था कि इन कॉरिडोर यानी रास्तों पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया जाएगा। लेकिन यूक्रेन की तरफ से अब आरोप लगाया जा रहा है कि, रूस सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और इन कॉरिडोर पर बमबारी लगातार जारी है। यूक्रेन ने कई लोगों की मौत का भी दावा किया है।
यह भी पढ़े: http://‘उत्साहजनक बयानों’ के बीच, भारत और चीन 11 मार्च को LAC गतिरोध पर नए सिरे से बातचीत करेंगे