गुजरात: गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है। गुजरात में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मन मोरबी में है। पीएम (PM) मोदी ने कहा, ‘एक तरफ दर्द से भरा दिल है। करुणा से भरा मन उन पीड़ित परिवारों के बीच में है। हादसे में जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा है, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार पूरी शक्ति से कल शाम से राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को पूरी मदद दी जा रही है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है। सेना और वायुसेना भी राहत के काम में जुटी हुई है।’
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार राज कंवर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया