हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बार फिर भारी भूस्खलन की घटना हुई है। जिसके कारण एक एचआरटीसी की बस समेत कई गाड़ियां चट्टान के मलबे में दब गई हैं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राहत और बचाव के लिए आईटीबीपी की टीम मौके पर मौजूद है। इस घटना में 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। चट्टान गिरने से हुए हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए हैं। बड़ी संख्या में चट्टान खिसकने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
नेशनल हाईवे पांच पर चील जंगल के पास हुए भूस्खलन के कारण हाईवे पर मलबे के ढेर लग गए हैं। बचाव अभियान जारी है और जानकारी मिलने तक बस चालक को बचा लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई-गत्ताधार नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बाद एक निजी बस सड़क से बाहर निकलकर हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस हवा में ही अटकी रही। बस का हल्का सा संतुलन बिगड़ जाता तो करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरती। बस चालक ने हिम्मत दिखाते हुए तमाम यात्रियों को सूझबूझ से बचा लिया।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: राज्यसभा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित: मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा