पाकिस्‍तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का दिया आदेश

दिल्ली: भारत (India) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) में ‘गलती से मिसाइल दागने’ की बात को स्वीकार किया। इस घटना की पुष्टि करते हुए भारत सरकार ने कहा कि ये बेहद खेदजनक है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने शुक्रवार कहा कि मिसाइल की ‘आकस्मिक फायरिंग’ तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी की वजह से आकस्मिक मिसाइल फायर हो गई। भारत सरकार (Indian Government) ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। ’

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस बात की जानकारी मिली है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। ये घटना अत्यंत खेदजनक है। वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। ’ दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल को दागा गया, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक इलाके में आकर गिरी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, ‘नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई और गिर गई।’

यह भी पढ़े: RIMC: देहरादून में 13 मार्च को आयोजित किया जायेगा शताब्दी स्थापना दिवस समारोह