गुरेज: कश्मीर के बर्फीले गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश में मेजर रैंक के एक अधिकारी की मौत हो गई है। मेजर संकल्प यादव क्रैश हुए चीता हेलीकॉप्टर के सह-पायलट थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। दुर्घटना में घायल हुए पायलट की हालात भी नाजुक बताई गई है। श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल इमरोन मौसवी के मुताबिक, शुक्रवार को सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरेज सेक्टर की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर बीमार एक सैनिक को निकालने के लिए रुटीन उड़ान पर गया था। रुटीन उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर का संपर्क अग्रिम चौकी से टूट गया। सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर का मलबा एक बर्फीले नाले से प्राप्त हुआ। पायलट और सह-पायलट दोनों ही घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को तुरंत श्रीनगर स्थित बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सह-पायलट मेजर संकल्प यादव की मौत हो गई।
Maj Sankalp Yadav, the co-pilot of an Army Cheetah helicopter that crashed in Baraub area of Gurez in Bandipora district of J&K succumbed to his injuries at 92 Base Hospital. He was commissioned in 2015 and was a resident of Jaipur, Rajasthan. He is survived by his father. pic.twitter.com/H19PVwyXRh
— ANI (@ANI) March 11, 2022
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, केयरटेकर CM बने रहेंगे