दिल्ली: जम्मू-कश्मीर jammu kashmir में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो शुरू हो गई। इस बार ये मुठभेड़ पुलवामा के काकापोरा (Kakapora) में हो रही है जिसमें 3 आतंकियों को घेर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस और सेना संयुक्त ऑपरेशन के तहत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने शुक्रवार को कहा, पुलवामा के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। https://joinindianarmy.nic.in/
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पिछले काफी समय से हमारे पड़ोसी मुल्क की एजेंसियां जम्मू कश्मीर jammu kashmir में जो अमन है, उसमें खलल डालाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। खासतौर पर नारको टेररिज्म फैलाने में लगी हुई है, ऐसे में हम उनकी कोई भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। साथ ही ये भी कहा कि स्टिकी बम एक बड़ी चुनौती है। इस तरह की साजिश में आतंकी लगातार लगे हुए हैं कि किसी प्राइवेट गाड़ी में ये स्टिकी बम मैग्नेट के जरिए लगाया जाए और सुरक्षाबलों पर हमला किया जाए।