जम्मू-कश्मीर: घाटी पर आतंकियों का केहर, कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आज आतंकियों ने एक के बाद एक तीन हमलों को अंजाम दिया। रात के करीब आठ बजे शोपियां में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित दुकानदार पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आतंकी हमले में चोटीगाम गांव के बाल कृष्ण के हाथ और पैर में चोटें आईं। उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिसकर्मियों को कश्मीर पंडित दुकानदार पर हमले की जानकारी मिलने के बाद गांव में भेजा गया। इससे पहले श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

यह भी पढ़े: योगी सरकार का बड़ा फैसला, औरेया के DM सुनील वर्मा भी हुए सस्पेंड