Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश/विदेशझारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED...

झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने किया गिरफ्तार

रांची: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। सिंघल बुधवार को खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुई थीं। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन्हें गुरुवार को रांची में विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा. एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल के पति को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

ईडी ने इसी सिलसिले में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को सात मई को गिरफ्तार किया था। सुमन कुमार को उसके परिसर से 17 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह 11 मई तक ईडी की हिरासत में हैं। कुमार का आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके परिवार से भी संबंध है और वह उनके वित्तीय सलाहकार भी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक, पूजा सिंघल और उनके पति को उनके बैंक खातों में वेतन के अतिरिक्त 1.43 करोड़ रुपये की नकद राशि मिली थी। ईडी के अनुसार सिंघल को राज्य के विभिन्न जिलों की जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान यह रकम मिली।

यह भी पढ़े: https://सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार अपने मुख्यालय पर हर समय उपलब्धता बनाए: DM आर राजेश कुमार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular