उज्जैन: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक (Mahakal Corridor) का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 900 मीटर से ज्यादा लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों ओर फैला हुआ है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पुनर्विकास योजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है।
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है।
आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य #ShriMahakalLok को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव! https://t.co/gqCfzuxEM5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
बनाए गए दो द्वार
गलियारे के लिए दो भव्य एंट्री गेट-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के मेन गेट तक जाता है। महाकाल मंदिर के नए बने कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं। 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा। महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर तरीके से पेश किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है।
बड़े स्तर पर हो रही तैयारियां
राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी महाकाल लोक (Mahakal Corridor) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह हम सभी के लिए यादगार पल होगा। पूरा राज्य उस पल का इंतजार कर रहा है और हम सभी किसी न किसी रुप में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक का भ्रमण कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की थी। चौहान ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक के दर्शन करने के बाद रहस्यवादी और अद्भुत परिसर लोगों के दिलों में स्थायी जगह बना लेगा।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
- इंदौर से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे। मोदी शाम पांच बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।
- शाम 6.25 बजे से शाम 7.05 बजे के बीच महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले वह महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
- इसके बाद मोदी कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे।
- मोदी उज्जैन से रात करीब आठ बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे और वहां से रात करीब नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़े: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनपद स्तरीय आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक