मुंबई के रघुवंशी कंपाउंड में लगी भीषण आग

मुंबई: मुंबई की रघुवंशी मिल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। शुक्रवार शाम करीब 7.15 बजे कंपाउंड के लेवल 3 में आग लगने के बाद सभी लोगों को खाली कर दिया गया। चोटों की कोई रिपोर्ट नहीं थी। रघुवंशी मिल के सेनापति बापट मार्ग में एक व्यावसायिक ढांचे में पहली बार आग लगी थी। माना जा रहा है कि यह इमारत की तीसरी मंजिल पर फटा।

यह भी पढ़े: प्रेमचन्द अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट पर परिचर्चा हेतु MSME उद्योगों से संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया