सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे NCP नेता

महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने एनसीपी के नेता मातोश्री पहुंचे हैं। एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार, डिप्टी सीएम अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल पहुंचे हैं। महाराष्ट्र पुलिस चीफ़ ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस स्टेशन को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए। खासकर मुंबई के सभी पुलिस स्टेशन को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थित बिगड़ने का डर है। ऐसे में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें अलर्ट मिला है कि शिवसैनिक भारी मात्रा में सड़क पर उतरकर हंगामा कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े: शुक्रवार व शनिवार को जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे CM, विभिन्न विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा