Thursday, April 24, 2025
Homeदेश/विदेशDelhi में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन: आज रात 10 बजे से...

Delhi में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन: आज रात 10 बजे से होगा लागू, जाने क्या खुला रहेगा

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जो कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था। सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

जाने क्या खुला रहेगा और क्या बंद:-

भारत सरकार के दफ्तर खुले रहेंगे।

-शादियों समारोह में केवल 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी की इजाजत होगी. इसके लिए पास जारी किए जाएंगे।

-गर्भवती महिलाओं को वैलिड मेडिकल पेपर के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर की इजाजत होगी।

-डॉक्टरों और नर्स को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की इजाजत होगी।

-मीडिया कर्मचारियों को भी वैलिड आईडी कार्ड के साथ कहीं भी आने-जाने की इजाजत होगी।

-लॉकडाउन के दौरान सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

-बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को इजाजत होगी।

-सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगी।

– बैंक, ATM खुले और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

– सब्जी और किराने की दुकाने खुली रहेंगी।

केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरो से अपील की है कि छोटा लॉकडाउन है आप दिल्ली (Delhi) में ही रहिए। उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन के खिलाफ रहा हूं, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी सीमा तक पहुंच जाए तो लॉकडाउन ही लगाना पड़ता है। सभी से गुजारिश है कि वे लॉकडाउन का पालन करें।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://Bollywood: आशुतोष राणा के बाद पत्नी रेणुका और दोनों बेटों भी कोरोना पॉजिटिव

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular