दिल्ली: पश्चिम बंगाल बीरभूम हिंसा मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि राज्य सरकार इस मामलों में अपराधियों को सजा दिलाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।
पीएम (PM)मोदी ने आगे कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़े: कुशीनगर में टॉफी खाने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश