Tuesday, January 7, 2025
Homeदेश/विदेशPM मोदी ने कर्नाटक को दी 3800 करोड़ रुपये की सौगात

PM मोदी ने कर्नाटक को दी 3800 करोड़ रुपये की सौगात

दिल्ली:  प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज कर्नाटक (Karnataka) में लगभग 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मंगलुरु पोर्ट अथॉरिटी (Mangaluru Port Authority) द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए बर्थ नंबर 14 के मशीनीकरण के लिए 280 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने बंदरगाह द्वारा शुरू की गई लगभग 1,000 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। वहीं मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा शुरू की गई दो परियोजनाओं (बीएस VI अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट और सी वाटर डिसेलिनेशन प्लांट) का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं पर क्रमश: 1830 करोड़ रुपये और 680 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

इस अवसर पर उन्होंने मंगलुरु में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। बता दें कि मंगलुरु के गोल्डफिंच शहर के मैदान में आयोजित हुए इस विशेष कार्यक्रम में लगभग दो लाख से ज्यादा लोग पीएम (PM) मोदी को सुनने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे। प्रधानमंत्री (PM) ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जिन पंच प्राणों की बात मैंने की है, उनमें से सबसे पहला विकसित भारत का निर्माण है। विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का, ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि बीते वर्षों में देश ने Port Led Development को विकास का एक अहम मंत्र बनाया है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सिर्फ 8 वर्षों में भारत के पोर्ट्स की कैपेसिटी लगभग दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़े: http://भारतीय नौसेना को मिला ‘विक्रांत’, PM एमोदी बोले- यह स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular