Friday, May 9, 2025
Homeदेश/विदेशPm Narendra Modi ने सोमवार सुबह AIIMS दिल्ली में लगवाया कोरोना का...

Pm Narendra Modi ने सोमवार सुबह AIIMS दिल्ली में लगवाया कोरोना का टीका

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार सुबह AIIMS दिल्ली में कोरोना का टीका लगवाया। आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने अपील की है कि जो इस चरण में चुने गए लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ की पहली डोज ली है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कम समय में कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में शानदार काम किया। मैं उन सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो योग्य हैं। आएं, भारत को कोविड-19 से मुक्त करें। देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है । इसमें सीनियर सिटिजन यानी जिनकी उम्र 60 साल है उनके साथ-साथ 45 से 59 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular