Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशPM मोदी ने असम में 7 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया

PM मोदी ने असम में 7 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया

असम: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी असम दौरे में सात नए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर दीफू में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने असम के लोगों से कहा कि डबल इंजन की सरकार, जहां भी हो वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है। उन्होंने कहा कि आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है। असम की स्थाई शांति और तेज़ विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको ज़मीन पर उतारने का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान करीब 75 फीसदी हिंसा में कमी आई है।

उन्होंने आगे कहा कि जब भी यहां पर आने का मौका मिला आप लोगों का अपार स्नेह और प्यार । इसके साथ ही राज्य सरकार ने पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जन्मजयंति भी मना रहे । उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी।

यह भी पढ़े: कोविड की चौथी लहर को लेकर दून में अलर्ट जारी, बिना मास्क दिखे तो भरना होगा 500 रुपये जुर्माना

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular