दिल्ली: देश भर में इन दिनों हनुमान जी को लेकर काफी राजनीति हो रही है। इसी क्रम में कल देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी जिले में हनुमान जी की मूर्ती का अनावरण करने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री (PM) गुजरात के मोरबी जिले में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
PM @narendramodi to unveil 108 ft statue of Hanuman Ji in Morbi on 16th April
This statue is second of the 4 statues being set up in four directions across the country, as part of the #Hanumanji4dham project
Read here: https://t.co/IBaPEzVOp3
— PIB India (@PIB_India) April 15, 2022
यह प्रतिमा मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में लगाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में भगवान हनुमान के चार धाम प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। यह पूरे देश में लगने वाली दूसरी प्रतिमा है। पहली प्रतिमा शिमला में 2010 में लगाई गई थी। वहीं दक्षिण में रामेश्वरम में ऐसी ही एक प्रतिमा के निर्माण कार्य जारी है।