PM मोदी हनुमान जयंती पर करेंगे 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, 4 धाम प्रोजेक्ट का हिस्सा है ये मूर्ति

दिल्ली: देश भर में इन दिनों हनुमान जी को लेकर काफी राजनीति हो रही है। इसी क्रम में कल देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी जिले में हनुमान जी की मूर्ती का अनावरण करने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री (PM) गुजरात के मोरबी जिले में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।


यह प्रतिमा मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में लगाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में भगवान हनुमान के चार धाम प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। यह पूरे देश में लगने वाली दूसरी प्रतिमा है। पहली प्रतिमा शिमला में 2010 में लगाई गई थी। वहीं दक्षिण में रामेश्वरम में ऐसी ही एक प्रतिमा के निर्माण कार्य जारी है।

यह भी पढ़े: बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच शिवपाल यादव का बड़ा कदम, प्रसपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रकोष्ठ भंग किए