उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दुकान में दर्जी की हत्या कर दी गई है। हत्या के कुछ ही देर बाद दो युवकों ने एक वीडियो जारी किया और धारदार हथियार दिखाते हुए इसकी जिम्मेदारी ली। इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। उदयपुर की घटना के बाद से यूपी पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
दरअसल यह घटना शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में हुई जहां मृतक युवक कन्हैयालाल टेलर अपनी टेलरिंग की दुकान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर सामने आया कि दो युवक धारदार हथियार लहराते हुए आए और कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। लोग बचाने आते उसे पहले दोनों फरार हो गए। सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताया। यहीं नहीं तुरंत दुकान बंद कर दी. शाम होते-होते मालदास स्ट्रीट में भारी भीड़ जमा हो गए और पुलिस बल तैनात हुआ।
यह भी पढ़े: CM धामी ने पुलिस लाईन रेस कोर्स में प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास किया