Thursday, April 24, 2025
Homeदेश/विदेशPravasi Bharatiya Divas: 27 प्रवासी भारतीयों का सम्मान, जानें प्रवासी भारतीय दिवस...

Pravasi Bharatiya Divas: 27 प्रवासी भारतीयों का सम्मान, जानें प्रवासी भारतीय दिवस कब कैसे और कहां होगा

दिल्ली:  प्रवासी भारतीय दिवस  या एनआरआई डे (NRI Day) औपचारिक तौर पर 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटने के तौर पर मनाया जाता है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेशों में रह रहे भारतीयों (Non Resident Indian community) को सम्मानित किया जाता है। भारतीय संस्कृति, आर्थिक और पारंपरिक गौरव को आगे बढ़ाने वालों को प्रवासी भारतीय सम्मान दिया जाता है।

आजाद भारत में प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) मनाने की शुरुआत वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल के दौरान हुई थी। इस बार प्रवासी भारतीय दिवस की औपचारिक शुरुआत 8 जनवरी को हो रही है, जो 10 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। प्रवासी भारतीय दिवस इस बार मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में मनाया जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मान समारोह भी 10 जनवरी को आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशिष्ट योगदान देने वाले एनआरआई को सम्मानित करेंगे। विदेश मंत्रालय, फिक्की, सीआईआई, पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्रालय समेत तमाम संगन इसमें हिस्सा लेते हैं।

यह भी पढ़े: बरेली में बिजली कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, घर से आधा किलोमीटर दूर मिली लाश बनी पहेली

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular