पंजाब: साल 2022 के चुनावी रण में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर पहुंच रहे हैं। 13 माह तक चलने वाले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है। फिरोजपुर से वह 42750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का नींव का पत्थर रखेंगे। वहीं रैली का विरोध कर किसान संगठन के साथ पंजाब भाजपा के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक की। पीएम (PM) नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और पंजाब के दो मेडिकल कॉलेजों का नींवपत्थर आज रखेंगे। केंद्र सरकार इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को नए सिरे से बढ़ावा दे रही है। फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। पंजाब के होशियारपुर और कपूरथला में दो मेडिकल कॉलेजों का भी नींवपत्थर रखेंगे।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ
