Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशRussia-Ukraine crisis: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, PM मोदी ने की...

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

दिल्ली: यूक्रेन को लेकर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की। यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज छठा दिन है। यूक्रेन में हज़ारों भारतीय फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी यूक्रेन को लेकर चार बैठकें कर चुके हैं। बैठक में नागरिको की वापसी पर चर्चा हुई।

यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवीं बैठक है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोवाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मौजूद रहे। इनके अलावा भी कई अन्य अधिकारियों ने बैठक में शिरकत की। प्रधानमंत्री (PM) की यह बैठक ऐसे समय में हुई जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। इस हमले में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई। रूस द्वारा खारकीव में की गई गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई। नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले में चलगेरी के निवासी थे। 21 साल के नवीन खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।

यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 47 नए मामले, संक्रमण से नहीं हुई किसी की मौत

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular