यूक्रेन पर रूसी हमले के 19वें दिन सोमवार को रशिया और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनों देशों के बीच वीडियो कान्फ्रेंस के ज़रिए हुई ये बातचीत अब मंगलवार को भी जारी रहेगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्याक ने कहा है कि रूस के साथ शांति वार्ता आज खत्म हुई, लेकिन मंगलवार को यह फिर शुरू होगी। बेलारूस की सीमा पर तीन बार वार्ता विफल होने के बाद दोनों देशों ने 10 मार्च को पहली बार वीडियो लिंक के जरिये बातचीत की थी। पोदोल्याक ने ट्वीट किया, “कल तक के लिए बातचीत को विराम दिया गया है। अतिरिक्त कामकाज के लिए यह किया गया। वार्ता जारी रहेगी। ” मिखाइलो पोदोल्याक ने ये भी कहा कि बातचीत को इसलिए रोका गया ताकी बातचीत की शर्तों को स्पष्ट किया जा सके। इससे पहले उन्होंने कहा था कि संवाद हो रहा है लेकिन यह कठिन है।
यह भी पढ़े: Ukraine-Russia War: अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल