Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशSarkari Naukari: क्लर्क के 160 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे...

Sarkari Naukari: क्लर्क के 160 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

दिल्ली: पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड(Sarkari Naukari) की ओर से क्लर्क के पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इस वैकेंसी के तहत कुल 160 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है। इसमें (Punjab Clerk vacancy ) आवेदन करने के इच्छुक उम्मदीवार ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari in Punjab) पाने का यह बहुत शानदार मौका है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 मई 2021 तक का समय दिया गया है। आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जा रहे हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म (PSSSB Vacancy Application Form) के लिंक वेबसाइट से हटा दिए जाएंगे। ऐसे में जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से लॉ में ग्रेजुएट (LLB) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

आयु सीमा

क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक और 37 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (Sarkari Naukari) आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

यह भी पढ़े: http://Uttarakhand: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सख्ती जारी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular