दिल्ली में आज से खुले स्कूल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान से सब ठीक रखने की गुहार

दिल्ली: आज यानी सोमवार से दिल्ली में 9 से 12 तक के स्कूल खोल दिये गये हैं। स्कूलों के दोबारा खुलने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है और भगवान से प्रार्थना की है कि अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बच्चों को वापिस स्कूल में देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है। बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए। भगवान ना करे अब दोबारा स्कूल बंद करने की ज़रूरत पड़े।

 

दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की एंट्री उनके पैरेंट्स की लिखित मंजूरी के बाद ही होगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे उनकी ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। कुछ स्कूलों ने अलग-अलग टाइम पर बच्चों को एंट्री देने की बात कही है। कुछ स्कूलों ने महज 50 फीसदी बच्चों को ही अपनी क्लासेस में अनुमति दी है।

यह भी पढ़े: Uttarakhan Election 2022: CM पुष्कर सिंह धामी से मिले अक्षय कुमार, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर करेंगे काम