जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने आतंकियों खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के हत्यारे दो जिला कमांडरों समेत चार आतंकियों को मार गिराया। यह सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हैं। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान करणवीर सिंह शहीद हो गए जबकि दो अन्य जख्मी हैं। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों में एक आदिल वानी हाल ही में पुलवामा में मारे गए सहारनपुर (यूपी) के बढ़ई सगीर अहमद की हत्या में शामिल था। दहशतगर्द वानी टीआरएफ का शोपियां का जिला कमांडर था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के द्रगड इलाके में सेब के एक बाग में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया परंतु आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसमें सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।