जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को अचानक आई बाढ़ में लापता हुए दो लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो महिलाएं – शमीमा बेगम और रोजिया बेगम – अचानक आई बाढ़ में बह गईं। इसके बाद, पुलिस और सेना ने दोनों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।
UPDATE | Rescue operation is on to trace the 2 missing persons in flash flood at Neera, Ramban. Affected families being shifted to safer places: Deputy Commissioner, Ramban https://t.co/aFPGt2KKXY pic.twitter.com/2NPUaNN7gV
— ANI (@ANI) August 11, 2022
हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों के मारे जाने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर रामबन के उपायुक्त ने संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ कारें और मोटरसाइकिलें भी अचानक आई बाढ़ में बह गईं। प्राकृतिक आपदा के चलते रामबन के पेट्रोल पंप के पास महर स्लाइड पर एनएच-44 को जाम कर दिया गया है।