जवानों के साथ युद्ध के मैदान पर उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की, तस्वीरें वायरल

 यूक्रेन: रूस जैसे बड़े और ताकतवर देश के हमले के बावजूद यूक्रेन झुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करने जा रहे हैं। इस पूरे फैसले में सबसे बड़ा नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का है, जो लगातार अपनी सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं और मदद के लिए अलग-अलग देशों से बात कर रहे हैं। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की खुद युद्ध के मोर्चे पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां रूसी सेना ने हमले किए हैं। जेलेंस्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिनमें वो किसी सैनिक की तरह नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें तलाशी गयी