Friday, December 27, 2024
Homeदेश/विदेशVaccination: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, फ्रंटलाइन...

Vaccination: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी सुविधा  

 दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बीते दिनों स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु वाले) को टीके की बूस्टर (Vaccination) या एहतियाती खुराक देने को अनुमति दी थी। इसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने शनिवार को बताया कि कोविन पोर्टल पर इन लोगों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का फीचर शुरू कर हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि टीके की एहतियाती खुराक लगवाने के लिए नया पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। अभी इस खुराक के लिए पात्र लोगों की श्रेणी में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को रखा गया है। एहतियाती खुराक देने की शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी। इसके लिए पात्र लोग जो टीके की दो खुराकें ले चुके हैं वह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से सकते हैं या फिर सीधे टीकाकरण (Vaccination) केंद्र पर जा सकते हैं। सरकार कह चुकी है कि एहतियाती खुराक उसी टीके की लगाई जाएगी जिसकी व्यक्ति को शुरुआती दो खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इसका मतलब जिन लोगों को कोवाक्सिन टीका लगाया गया था उन्हें एहतियाती खुराक भी कोवाक्सिन की ही लगाई जाएगी और जिन्हें कोविशील्ड टीका लगा था ऐसे लोगों को कोविशील्ड की डोज ही एहतियाती खुराक के रूप में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Weather Update: चकराता,धनोल्टी और मसूरी में भारी बर्फ़बारी, पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब, शीतलहर का प्रकोप जारी

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular