Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशAdhaar Card में अपनी फोटो बदलना चाहते है? तो पूरी ख़बर पढ़े

Adhaar Card में अपनी फोटो बदलना चाहते है? तो पूरी ख़बर पढ़े

देहरादून : अक्सर देखा जाता है कि लोग आधार कार्ड (Adhaar Card)में अपनी फोटो को लेकर नाखुश से रहते है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो ये खबर आपके बहुत काम की है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आधार कार्ड में फोटो को बदल सकते हैं। आपको बता दें कि UIDAI आधार कार्डधारकों को आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो को अपडेट करने की अनुमति देता है। नीचे जानिए कैसे आप आधार कार्ड में फोटो बदल सकते है-

 

1-सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट http://uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

2- इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करना होगा।

3- अब आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल लेगा।

4- अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा।

5- अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर देगा।

6- आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा।

7- आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं।

8- आधार कार्ड (adhaar card) फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular