दिल्ली: दिल्ली के नए उप राज्यपाल (LG) के तौर पर आज विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने शपथ ली। शपथ ग्रहण का ये समारोह राज निवास में रखा गया था। इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्री भी शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली के कुछ सांसद और विधायक भी शामिल हुए। हालांकि इस शपथ समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन सिंह (BJP MP Dr Harshvardhan Singh) समारोह शुरू होने से पहले ही वापस लौट गये। दरअसल इस समारोह का आयोजन जिस जगह पर किया गया था उस जगह पर बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह से की गयी थी कि कुछ सांसदों ने इस पर नाराजगी जताई।
डॉ हर्षवर्धन तो इतने नाराज हुए कि उन्होंने वहां बैठने के बजाय वापस लौटने लगे। इस बीच कुछ अधिकारियों ने उन्हें काफ़ी देर तक मानने की कोशिश की लेकिन वो बिना रुके राज निवास से निकल गये। दरअसल सांसद और विधायकों के बैठने की जो व्यवस्था की गयी थी उसको लेकर डॉ हर्षवर्धन ने नाराजगी जतायी थी।
यह भी पढ़े: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव को शिवपाल यादव ने दी नसीहत