रक्षा अधिकारियों से मिलने के लिए अगले कुछ हफ्तों में रूस, अमेरिका का दौरा करेंगे: CDS जनरल बिपिन रावत

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अगले कुछ हफ्तों में रूस और अमेरिका का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान सीडीएस रावत दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण यात्राएं हैं क्योंकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका में होंगे तब वे रूस की यात्रा पर होंगे। अपनी रूस यात्रा के दौरान, सीडीएस(CDS) रावत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास के छठे संस्करण के समापन का गवाह बनेगा, रूस में, वह देश के रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के अधिकारियों से भी मिलेंगे, जबकि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे वरिष्ठ सशस्त्र अधिकारी, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में विकसित हो रहे हालात और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा गतिरोध को देखते हुए यात्रा का समय महत्वपूर्ण है।

चीन की आक्रामकता के खिलाफ रावत ने दी चेतावनी, ‘प्रॉक्सी’ पाक
इससे पहले गुरुवार को जनरल रावत ने चीन और उसके ‘प्रॉक्सी’ पाकिस्तान द्वारा आक्रामकता के खिलाफ चेतावनी दी थी और कहा था कि भारत अपनी वायु शक्ति को मजबूत कर रहा है और “रॉकेट फोर्स बनाने पर विचार कर रहा है”।

सीडीएस रावत ने जोर देकर कहा कि भारत के अपने दो शत्रुतापूर्ण पड़ोसियों पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा मुद्दे हैं, सीडीएस (CDS) रावत ने कहा कि दोनों ने हाल के दिनों में आक्रामकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आला प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग की आवश्यकता है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  CM पुष्कर सिंह धामी ने किया छठे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ