विभागों के मोबाइल एप से आम जन तक होगी सरकारी सुविधाओं की पहुँच : BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड सरकार द्धारा सरकारी सुविधाओं की पहुँच आम जन तक करने के लिए विभिन्न विभागों के मोबाइल एप व पोर्टल लॉंच करने का स्वागत करते हुए सुशासन व डिजिटलाइजेशन की दिशा में बड़ा कदम बताया । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण एवं संतुष्टि कि यह नीति प्रदेशवासियों से जुड़े सेवा कार्यों की गति और कुशलता में बढ़ोत्तरी करेगी ।

भाजपा (BJP) अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्धारा परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, आईटीडीए की लॉंच सभी पोर्टलों व मोबाइल एप जनसुविधाकारी व सरकारी सेवाओं को बेहतरी के लिए मददगार साबित होंगे । उन्होने कहा कि सरकार 427 से अधिक जन केन्द्रित सेवाओं को आपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को कम करने का प्रयास कर रही है । इसी तरह अन्य विभागों का भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आम लोगों की दिनचर्या से जुड़े सरकारी कार्यों को आसान करने की यह कोशिश प्रशंसनीय है। भट्ट ने आज सरकार द्वारा लॉंच किये ऐप्प पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन व डिजिटलाइजेशन के मूलमंत्र से साथ तेजी से प्रदेश के विकास में जुटी है ।

 

यह भी पढ़े : HIV एड्स जागरुकता हेतु राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन