CM उद्धव की बैठक में13 विधायक पहुंचे, शिंदे ने 42 MLA के साथ जारी किया नया Video

महाराष्ट्र: मातोश्री में सीएम (CM) उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को रसिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए। यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब सीएम (CM) उद्धव ठाकरे के पास बच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है। एकनाथ शिंदे को 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है। शिवसेना के 42 MLA है। उन्होंने उन विधायकों के साथ एक वीडियो भी जारी किया है।

 

यह भी पढ़े: CM धामी ने दिए अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश