Thursday, December 26, 2024
Homeपॉलिटिक्सAAP ने उत्तराखंड में पार्टी संगठन समेत सभी इकाइयां की भंग,आप प्रभारी...

AAP ने उत्तराखंड में पार्टी संगठन समेत सभी इकाइयां की भंग,आप प्रभारी ने ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव संपन्न होने के बाद आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तराखंड प्रदेश में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशानुसार, उत्तराखंड के पार्टी संगठन और अन्य सभी प्रकोष्ठ की इकाइंया भंग कर दी हैं। आप (AAP) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी । उन्होंने अपने टृवीट में लिखा है कि “आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार उत्तराखंड के संगठन और प्रकोष्ठ की सभी इकाइयां भंग की जाती है, संगठन का पुननिर्माण होगा, काम की राजनीति को उत्तराखंड के घर घर तक लेकर जाना होगा लक्ष्य,आम आदमी पार्टी के हकों के लिए लडते रहेंगे,लडेंगे,जीतेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि आप पार्टी जनता के हक हूकों के लिए पहले भी लडती आई है और लगातार जनसरोकारों के मुद्दों को उठाती रहेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव बडी ही मजबूती से लडते हुए सभी सीटों पर चुनाव लडा और आगे भी पार्टी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनता के हक हकूकों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नए संगठन निर्माण के साथ ही अन्य सभी इकाइंया को जल्द पूरा तैयार करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़े: http://राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया भाजपा ने क़ी शुरू: मदन कौशिक

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular