देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई लोगों को प्रदेश प्रवक्ता समेत जिला प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट घोषित किया। गढ़वाल के आम आदमी पार्टी (AAP) के मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मुनिया के निर्देश के अनुसार और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी के अनुमोदन पर आम आदमी पार्टी ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट बनाया है। दर्शन डोभाल प्रदेश प्रवक्ता, कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता, विपिन खन्ना प्रदेश प्रवक्ता, मुकेश पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता, डॉक्टर शोएब अंसारी टीवी पैनलिस्ट,डीके पाल टीवी पैनलिस्ट, प्रतीक सक्सेना जिला प्रवक्ता विकासनगर, जयप्रकाश राणा जिला प्रवक्ता मसूरी, ए एस रावत जिला प्रवक्ता डोईवाला, अक्षय शर्मा जिला प्रवक्ता देहरादून।
रविंद्र आनंद ने आगे कहा कि पार्टी आगे भी समय-समय पर संगठन में विस्तार करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करती रहेगी। उन्होंने सभी प्रवक्ता टीवी पर लिस्ट और जिला प्रवक्ताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।