देहरादून: आम आदमी पार्टी ने विकासनगर से आप नेता गुरमेल सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डी के पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरमेल सिंह राठौर पिछले कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार शामिल रहे और पार्टी की छवि को धूमिल करने का लगातार काम करते आ रहे थे। पार्टी के खिलाफ उनके आचरण को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पार्टी के संविधान के तहत अगर कोई भी कार्यकर्ता या प्राथमिक सदस्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं करेगी।उन्होंने कहा,आप पार्टी आदर्शों और उसूलों की पार्टी है, चाहे दिल्ली हो या उत्तराखंड ,आम आदमी पार्टी ने हमेशा ही उसूलों और आदर्शो पर काम किया है। आज आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर विकास नगर विधानसभा के अंतर्गत गुरमेल सिंह राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।