नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कथित शराब घोटाले में सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई नेता ईडी के निशाने पर हैं। इस बीच शराब घोटाले मामले में पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ( Durgesh Pathak) को ईडी ने समन भेजा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 2 बजे दुर्गेश पाठक ( Durgesh Pathak) को ईडी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है। वहीं केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से ईडी के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी ईडी विभव कुमार से पूछताछ कर चुकी है।