बंगाल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा (BJP) में टूट का सिलसिला जारी है। कई नेता जो चुनाव से ठीक पहले पार्टी का हिस्सा बने थे, अब भाजपा छोड़ने का एलान करने लगे हैं। इनमें सबसे ताजा नाम बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी का है। श्राबंती ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से कहा, “मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं। वह पार्टी जिसके लिए मैंने आखिरी राज्य चुनाव लड़ा था। वजह है- पहल करने और गंभीरता के साथ बंगाल के हितों को आगे बढ़ाने में कमी।” गौरतलब है कि श्राबंती चटर्जी ने भाजपा में शामिल होने के बाद बंगाल में विकास का वादा किया था। पश्चिम बंगाल की बेहाला पश्चिम सीट पर भाजपा (BJP) की उम्मीदवार श्राबंती चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के पार्थ चटर्जी के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। जहां श्राबंती को इस सीट पर हार मिली थी, वहीं पार्थ लगातार पांचवीं बार इसी सीट से विधायक बने थे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।