देहरादून: भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मतदान में मतगणना अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। मतगणना में समय से पूर्व पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए तब तक हमें आंख नाक सब खुले रखने हैं। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता को सतर्क रहना है। केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे। लेकिन ऐसा ना हो जीत की खुशी में ईवीएम का ध्यान भूल जाए हमें हर संभव प्रयास कर ईवीएम का ख्याल रखना है। जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की मतगणना जाए तब तक जश्न न मनाए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया मतगणना में हमारे लिए एक-एक मिनट जरूरी है। हमें यह ध्यान रखना है कि हमारी लापरवाही लाभ विरोधी ना उठा ले। मदन कौशिक ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता समय से पहले पहुंचे और जीत तक डटा रहे।
यह भी पढ़े: जन औषधि केंद्र सस्ती दवाओं के साथ लोगों की भलाई सुनिश्चित करते हैं: PM नरेंद्र मोदी