प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव (Akhilesh Yadav) दो दिवसीय भ्रमण पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में आ रहे है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ से चलकर आज शाम साढ़े चार बजे लोकनिर्माण विभाग प्रताप गढ़ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे और पांच अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे।