Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सविपक्ष की आवाज दबा रही है बीजेपी सरकार: शिवपाल यादव

विपक्ष की आवाज दबा रही है बीजेपी सरकार: शिवपाल यादव

अम्बेडकर नगर:  यूपी के अम्बेडकर नगर जिले में गुरुवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में विरोधियों को चुप कराने के लिए अघोषित इमरजेंसी बीजेपी सरकार ने लगाई है। विपक्षी नेता छोड़िए पत्रकारों का भी सच बोलना मुश्किल हो गया है। सच लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre) पर शिवपाल यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मौत दोनों पक्षों में हुई है, लेकिन बीजेपी नेता एक पक्ष के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav)  ने कहा कि सपा नेता देवरिया जाने पर दोनों पक्षों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बीजेपी   नेताओं के देविरया जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों पक्षों को सांत्वना दिया जाना चाहिए था। बता दें कि देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav)  ने कहा कि देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre)  में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आप नेता और राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने टिप्पणी की। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है।

उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी बीजेपी के खिलाफ बोलने पर हुई है। देश में अघोषित इमरजेंसी लगा हुआ है। पत्रकारों को भी उन्होंने संभलकर बोलने की सलाह दी है। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर पत्रकार भी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े: गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular