Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सकल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने OBC समाज का...

कल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने OBC समाज का बढ़ाया मान

देहरादून: कल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने ओबीसी (OBC) समाज का मान बढ़ाया है। भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि पार्टी से जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का यहां सदैव सम्मान होता है। रुड़की में ईदगाह चौक स्थित के होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा उत्तराखंड में राज्यसभा सीट पर भाजपा ने डॉ. कल्पना सैनी को टिकट देकर समस्त ओबीसी समाज का मान बढ़ाया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए जो कार्य किये हैं उसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी। अपनी केबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी समाज से लिये, नीट में 27 प्रतिशत का आरक्षण देने के साथ अनेक योजनाएं ओबीसी के लिए चलाई गई। कहा कि इससे सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी (OBC) समाज का सदैव सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं। पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि सैनी समाज की मांग थी कि हमारा कोई प्रतिनिधित्व राज्यसभा और लोकसभा में नही था अब भाजपा संगठन ने इस मांग को पूरा किया तो वह प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा से प्रत्याशी बनाया। उन्हें प्रत्याशी घोषित नही किये जाने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैंसले का स्वागत करते हैं और सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरी, जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, डॉ. नाथीराम सैनी, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े: Rajya Sabha Election 2022: यूपी के 3 नेताओं को राज्यसभा भेज रही कांग्रेस, जबकि कांग्रेस के है सिर्फ दो विधायक

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular