दिल्ली: कैबिनेट मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान डा0 हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में आपदा मद में अधिकाधिक धनराशि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य में बादल फटने, भू-स्खलन इत्यादि की घटनायें आये दिन हो रही है, जिससे जन-धन की भारी हानी हो रही है जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए भारत सरकार से आपदा मद में अधिक धनराशि उपलब्ध कराया जाना आवष्यक है। आपदा राहत कार्यों के लिए तत्काल धनराशि की आवश्यकता होती है। वही मंत्री हरक सिंह रावत ने अमित शाह से वार्ता के दौरान कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय और मेडिकल काॅलेज की स्थापना किये जाने का भी अनुरोध किया इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://Cabinet Minister Harak Singh Rawat met Home Minister Amit Shah